Thursday, 5 October 2017

MEMORY




1.सेकेंडरी मेमोरी नॉन वोलेटाइल होती है। यह स्थायी तौर पर डाटा स्टोर करने मे सक्षम हो सकती है और जरूरत पडने पर डाटा सप्लाई कर सकती है, इसलिये इसे ………..भी कहते है।
(a) प्राइमरी स्टोरेज मीडिया     (b) स्टोरेज मीडिया सेंटर
(c) सेकेंडरी स्टोरेज मीडिया     (d) डाटा सप्लायर     Correct Answer: सेकेंडरी स्टोरेज मीडिया
2.फ्लॉपी डिस्क किसका उदाहरण है।
(a) मेन मेमोरी        (b) सेकेंडरी मेमोरी
(c) कैश मेमोरी       (d) रिजर्व मेमोरी                        Correct Answer: सेकेंडरी मेमोरी
3.फ्लॉपी डिस्क किस चीज का बनी होती है।
(a) यह लचीली प्लास्टिक सामाग्री की बनी होती है
(b) यह कडे प्लास्टिक सामाग्री की पतली चकती है
(c) यह कडे प्लास्टिक सामाग्री की मोटी चकती है
(d) इनमे से कोई नही               Correct Answer: यह लचीली प्लास्टिक सामाग्री की बनी होती है
4.फ्लॉपी डिस्क पर किस चीज का लेप होता है।
(a) मैग्नेटिक कोटिंग   (b) रेड कोटिंग 
(c) इलेक्ट्रिक कोटिंग   (d) ग्रीन कोटिंग                   Correct Answer: मैग्नेटिक कोटिंग
5.मैग्नेटिक कोटिंग क्या है।
(a) आयरन ऑक्साइड रिकॉर्डिंग पदार्थ   (b) मैग्नीज ऑक्साइड रिकॉर्डिंग पदार्थ
(c) आयरन सल्फेट रिकॉर्डिंग पदार्थ     (d) इनमे से कोई नही
Correct Answer: आयरन ऑक्साइड रिकॉर्डिंग पदार्थ
6.मैग्नेटिक कोटिंग पर अदृश्य ………. होते है।
(a) इलेक्ट्रिक स्पॉट    (b) मेकैनिकल स्पॉट
(c) मैग्नेटिक स्पॉट    (d) रेअर स्पॉट                    Correct Answer: मेकैनिकल स्पॉट
7.इस मैग्नेटिक स्पॉट पर ही ………. होता है।
(a) डाटा रिकॉर्डिंग     (b) डाटा डिस्पले
(c) ड्रांइग            (d) प्रोग्रामिग                     Correct Answer: डाटा रिकॉर्डिंग
8.फ्लॉपी डिस्क मुख्यतः किस काम मे इस्तेमाल होता है।
(a) बैक अप रखने के लिये      (b) कम मात्रा मे डाटा एक जगह से दूसरी जगह ले जाने मे
(c) दोनो                  (d) इनमे से कोई नही                     Correct Answer: दोनो
9.आज कल किस किस साइज की फ्लॉपी डिक्स प्रयोग मे है।
(a) 5.25 इंच और 3.5 इंच            (b) 5 इंच और 3 इंच
(c) 2 इंच और 5 इंच          (d) 8 इंच और 5 इंच
Correct Answer: 5.25 इंच और 3.5 इंच
10.जब फ्लॉपी ट्रैक्स मे विभाजित हो जाती है और ट्रेक्स सेक्टर मे बॅट जाते है तो इसे क्या कहते है।
(a) फॉर्मेट होना       (b) नॉन फॉर्मेट होना
(c) सेक्टरीकृत होना    (d) पाथ                              Correct Answer: फॉर्मेट होना
11.फॉर्मेट करने के बाद मीडिया पर जो वृत बनते है उसे क्या कहते है।
(a) ट्रैक             (b) फील्ड
(c) सेक्टर           (d) पाथ                                    Correct Answer: ट्रैक
12.टी. पी. आई. का पूर्ण रूप क्या है।
(a) ट्रैक पर इंच       (b) टाइम पर इंच     
(c) टोटल प्रोसेसिंग इंच  (d) ट्रायल पर इंच                              Correct Answer: ट्रैक पर इंच
13.टी. पी. आई. किस चीज को दर्शाता है।
(a) फ्लॉपी की क्षमता   (b) ट्रैक की क्षमता
(c) सेक्टर की क्षमता   (d) पाथ की क्षमता                 Correct Answer: फ्लॉपी की क्षमता
14.फ्लॉपी की क्षमता किस पर निर्भर करती है।
(a) रिकॉर्डिंग के घनत्व  (b) रिकॉर्डिंग की गति
(c) रिकॉर्डिंग मे लगे समय      (d) इनमे से कोई नही               Correct Answer: रिकॉर्डिंग के घनत्व
15.फ्लॉपी डिस्क कितने प्रकार की होती है।
(a) एक             (b) दो 
(c) तीन             (d) चार                               Correct Answer: तीन
16.31/2 इंच वाली फ्लॉपी मे सिंगल साइडेड डिस्क मे डाटा स्टोर करने की क्षमता कितनी होती होती है।
(a) 110 KB                   (b) 210 KB     
(c) 310 KB                   (d) 410 KB                                                      Correct Answer: 310 KB
17.डिस्क का हेड क्या होता है।
(a) कंडक्टिंग कॉएल    (b) हॉट कॉएल
(c) सॉफ्ट कॉएल       (d) हार्ड कॉएल                    Correct Answer: कंडक्टिंग कॉएल 
18.हेड क्या करता है।
(a) डाटा पढने और लिखने का काम     (b) केवल पढने का काम
(c) नेतृत्व करने का काम      (d) इनमे से कोई नही
Correct Answer: डाटा पढने और लिखने का काम
19.विनचेस्टर डिस्क क्या है।
(a) हार्ड डिस्क        (b) सॉफ्ट डिस्क
(c) कॉम्पैक्ट डिस्क    (d) सरकुलर डिस्क                       Correct Answer: हार्ड डिस्क
20.क्या विनचेस्टर डिस्क को ड्राइव से अलग किया जा सकता है।
 (a) हाँ             (b) नही                               Correct Answer: नही
21.फ्लॉपी डिस्क की तुलना मे विनचेस्टर डिस्क मे डाटा एक्सेस की दर ……… होती है।
(a) धीमी            (b) एक जैसी
(c) बहुत तेज         (d) मध्यम                            Correct Answer: बहुत तेज
22.एक डिस्क पैक मे कितने हेड लगे होते है।
(a) एक             (b) चार
(c) कई             (d) एक भी नही                         Correct Answer: कई
23.ऑप्टिकल डिस्क भी एक प्रकार का स्टोरेज डिवाइस है। यह डिजिटल डाटा रिकॉर्ड करने के लिये किसका प्रयोग करता है।
(a) उच्च शक्ति लेज़र किरण    (b) न्यून शक्ति लेज़र किरण
(c) एक्स.रे                (d) कॉस्मिक किरण       Correct Answer: उच्च शक्ति लेज़र किरण
24.ऑप्टिकल डिस्क का डाटा किसकी मदद से पढा जाता है।
(a) रीडर                  (b) बुक
(c) फोटो इलेक्ट्रिक सेंसर (d) फोटो रीडर                    Correct Answer: फोटो इलेक्ट्रिक सेंसर
25.सी डी रोम निम्नांकित मे से किसका उदाहरण है।
(a) मैग्नेटिक टेप            (b) विनचेस्टर डिस्क
(c) ऑप्टिकल मेमोरी   (d) मैग्नेटिक डिस्क                Correct Answer: ऑप्टिकल मेमोरी
26.सी डी रोम निम्नांकित मे से किस श्रेणी मे आता है।
(a) नॉन इरेजेबल ऑप्टिकल डिस्क           (b) इरेजेबल ऑप्टिकल डिस्क
(c) नॉन इरेक्टेबल ऑप्टिकल डिस्क     (d) इरेक्टेबल ऑप्टिकल डिस्क
Correct Answer: नॉन इरेजेबल ऑप्टिकल डिस्क
27.सी डी रोम के बारे मे निम्नांकित मे से कौन सी बात सत्य है।
(a) सी डी रोम न्यूनतम डाटा संग्रह कर पाता है
(b) सी डी रोम की अनुकृति (Duplication) बड़े पैमाने पर जल्द की जानी संभव है
(c) सी डी रोम पर लिखना भी नामुमकिन है
(d) इनमे से कोई नही
Correct Answer: सी डी रोम की अनुकृति बड़े पैमाने पर जल्द की जानी संभव है
28.वोर्म एक प्रकार की ऑप्टिकल मेमोरी है इसका पूर्ण रूप क्या है।
(a) राइट वंस रीड मेमोरी       (b) राइट वंस रग्ड मेमोरी
(c) राइट ऑप्टिकल रीड मेमोरी  (d) इनमे से कोई नही         Correct Answer: राइट वंस रीड मेमोरी
29.वर्म (Worm) भी सीडी की श्रेणी मे आता है। इसकी क्या विशेषता है।
(a) इस पर बार बार लिखना संभव है     (b) इस पर एक बार लिखना संभव है
(c) इस पर दो बार लिखना संभव है            (d) इनमे से कोई नही
Correct Answer: इस पर एक बार लिखना संभव है
30.वर्म पर किसकी मदद से लिखना संभव है।
(a) सामान्य तीव्रता वाली लेसर किरणो से (b) ज्यादा तीव्रता वाली लेसर किरणो से
(c) साधारण ग्रेफाइट वाली पेसिंल से     (d) साधारण स्याही वाली कलम से
Correct Answer: सामान्य तीव्रता वाली लेसर किरणो से
31.अभी सबसे आधुनिक ऑप्टिकल डिस्क कौन सी है।
(a) मैग्नेटिक डिस्क          (b) इरेजेबल ऑप्टिकल डिस्क
(c) नॉन इरेजेबल ऑप्टिकल डिस्क     (d) इनमे से कोई नही   Correct Answer: इरेजेबल ऑप्टिकल डिस्क
32.इरेजेबल ऑप्टिकल डिस्क किस तकनीक पर काम करती है।
(a) इलेक्ट्रो मैग्नेटिक सिस्टम   (b) मेकैनिकल सिस्टम
(c) मैग्नेटो ऑप्टिकल सिस्टम  (d) इलेक्ट्रो ऑप्टिकल सिस्टम
Correct Answer: मैग्नेटो ऑप्टिकल सिस्टम
33.इरेजेबल ऑप्टिकल डिस्क की विशेषता क्या है।
(a) इस पर एक बार लिखना संभव है     (b) इस पर एक बार मिटाकर बार बार लिखना संभव है
(c) इस पर लिखना ही संभव नही है            (d) इस पर पढना संभव है
Correct Answer: इस पर एक बार मिटाकर बार बार लिखना संभव है
34.हाई स्पीड मेमोरी को क्या कहते है।
(a) अल्फा मेमोरी            (b) बीटा मेमोरी
(c) गामा मेमोरी       (d) कैश मेमोरी                         Correct Answer: कैश मेमोरी
35.कैश मेमोरी क्या है।
(a) सी. पी. यू. और मुख्य मेमोरी के बीच स्थित तीव्र मेमोरी
(b) सी. पी. यू. और मुख्य मेमोरी के बीच स्थित धीमी मेमोरी
(c) डाइरेक्ट मेमोरी
(d) इनडाइरेक्ट मेमोरी
Correct Answer: सी. पी. यू. और मुख्य मेमोरी के बीच स्थित तीव्र मेमोरी
36.कैश मेमोरी याददाश्त मे बहुत तेज होते है और आकार मे……………
(a) बहुत बडे         (b) छोटे     
(c) मध्यम          (d) इनमे से कोई नही                     Correct Answer: छोटे
37.कैश मेमोरी सी.पी.यू. और मेन मेमोरी के बीच किसकी तरह काम करती है |
(a) बफर की तरह            (b) स्टोरकीपर की तरह
(c) गनर की तरह            (d) ब्रदर की तरह                        Correct Answer: बफर की तरह
38.बस (Bus) क्या है।
(a) एक सर्किट है जो दो या अधिक उपकरणो के लिये संचार पथ प्रदान करता है।
(b) एक गाडी है जो हर जगह यात्रा करती है
(c) एक सर्किट है जो बस मे लगा होता है
(d) इनमे से कोई नही
Correct Answer: एक सर्किट है जो दो या अधिक उपकरणो के लिये संचार पथ प्रदान करता है।
39.प्रोसेसर दूसरे उपकरणो से किसकी मदद से जुडा होता है
(a) हब             (b) तार
(c) जीप             (d) बस                                     Correct Answer: बस
40.बस तीन प्रकार के होते है नाम बताइये
(a) एड्रेस बस, डाटा बस, कंट्रोल बस           (b) एयर बस, वाटर बस, सिले बस
(c) टाटा, अशोक, स्वराज                  (d) कंट्रोल, डाटा, एयर
 Correct Answer: एड्रेस बस, डाटा बस, कंट्रोल बस
41.डाटा कहाँ भेजना है या कहाँ से लिया जाना है इसके लिये कौन सी बस प्रयुक्त होती है।
(a) डाटा बस         (b) एड्रेस बस
(c) एयर बस         (d) केंट्रोल बस                          Correct Answer: एड्रेस बस
42.प्रोसेसर, इनपुट/आउटपुट डिवाइस और मेमोरी के काम मे समन्वय बिठाने के लिये सिग्नल भेजने या प्राप्त करने के लिये कौन सी बस प्रयुक्त होती है।
(a) डाटा बस         (b) एड्रेस बस  
(c) कंट्रोल बस        (d) एयर बस”                          Correct Answer: डाटा बस
43.मेग्नेटिक टेप मे डाटा किस रूप मे रिकार्ड होते है
(a) गिनती के रूप मे                (b) गीत के रूप मे
(c) इलक्ट्रो मैग्नेटिक स्पंदन के रूप मे   (d) विद्युत स्पंदन के रूप मे
Correct Answer: इलक्ट्रो मैग्नेटिक स्पंदन के रूप मे
44.टेप पर ये स्पंदन किस रूप मे मौजूद होते है।
(a) अदृश्य स्पॉट      (b) दृश्य स्पॉट 
(c) रंगीन स्पॉट       (d) काले स्पॉट                    Correct Answer: आदृश्य स्पॉट
45.डाटा किस प्रकार प्राप्त किए जाते है।
(a) टेप पर मैग्नेटिक स्पॉट की पहचानकर (b) टेप पर ब्लैक स्पॉट की पहचानकर
(c) टेप पर स्पॉट की गिनती कर        (d) इनमे से कोई नही
Correct Answer: टेप पर मैग्नेटिक स्पॉट की पहचानकर
46.मैग्नेटिक टेप क्या होता है।
(a) चुंबकीय पदार्थ के लेप वाला प्लास्टिक रिबन  (b) साधारण प्लास्टिक रिबन
(c) चुम्बकवाला रिबन                    (d) इनमे से कोई नही
Correct Answer: चुंबकीय पदार्थ के लेपवाला प्लास्टिक रिबन


No comments:

Post a Comment

CPCT हिन्दी टायपिंग सीखें मंगल फॉन्ट पर

Very Useful For CPCT TEST PASSWORD rkshakya DOWNLOAD PDF   DOWNLOAD PDF   PASSWORD rkshakya